पिछले जन्म का बदला ले रही नागिन लड़के को 26 दिन में 5 बार डसा

पिछले जन्म का बदला ले रही नागिन लड़के को 26 दिन में 5 बार डसा :

आदमी ने सांप को काटा

बिहार प्रदेश का एक जिला है नवादा और उसी का ही एक इलाका लगता है राजोली दरअसल उस इलाके में रेलवे लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है और इसी में कुछ जो मजदूर हैं उनके लिए बेस कैंप बनाया हुआ है बात कर रहा हूं 2 जुलाई 2024 की रात लगभग 12:30 बजे के आसपास का वक्त रहा होगा

एक रात में 2 बार कटा था सांप ने :

एक मजदूर जिसका नाम होता है संतोष लोहार उम्र लगभग 20 साल वह अपनी जगह पर सोया हुआ था ऐसा पहले उसे महसूस होता है कि शायद उसे किसी ने काट लिया है और उसको वो खुजाने लगता है लेकिन दूसरी बार फिर से जब कोई चीज काटती है तब उसकी आंखें खुल जाती हैं और जब वो अपनी आंखों से देखता है तो एक सांप ने उसको काट लिया सांप काट के वहां से जा रहा था उस लड़के ने एकदम से उठता है

लड़के ने मुंह से बदले में क्यों काट लिया सांप को :

सांप को खाता हुआ आदमी

हड़बड़ी में उठने के बाद तुरंत ही उस सांप को किसी तरकीब से पकड़ लेता है और जब इस पकड़ा पकड़ी में कुछ थोड़ा शोर शरावा होता है बाकी मजदूर भी उठ जाते हैं और वह उस सांप को पकड़ लेता है आखिरकार सांप को पकड़ने के बाद सांप ने उसको दो बार काटा था लेकिन संतोष लोहार ने सांप को तीन बार काट लिया तीन बार काट लिया वहां पर लोग मौजूद होते हैं सांप को जैसे ही काटता है तो सांप कुछ देर के बाद मर जाता है

सांप को लड़के ने काटा तो सब रह गए भौचक्के :

अब पूरे कैंप में इस बात की चर्चा शुरू हो जाती है कि संतोष लोहार ने एक सांप को काट लिया है पहले संतोष लोहार को काटा फिर इसने सांप को काट लिया अब यह बात रेलवे के अधिकारियों तक पहुंचती है और जब रेलवे के अधिकारियों तक बात पहुंचती है तुरंत ही वहां पर आते हैं आने के बाद संतोष लोहार को हॉस्पिटल लेकर जाते हैं हॉस्पिटल में उसका उपचार शुरू करा देते हैं हालांकि दो या तीन दिन उसे लगते हैं उसका उपचार होता है और उपचार के बाद वो बिल्कुल स्वस्थ हो जाता है

आखिर क्यों काटा सांप को :

लेकिन सबसे बड़ी बात यह थी कि कोई कोई व्यक्ति किसी सांप को कैसे काट सकता है और सांप को काटते ही सांप मर भी जाता है तो इस बात की चर्चा चारों तरफ फैल जाती है सोशल मीडिया के माध्यम से या हर किसी के माध्यम से ये खबर जब वायरल होती है तो लोगों को यकीन नहीं हो रहा था कि आखिरकार एक इंसान ऐसा कैसे कर सकता है

पूर्व जन्म के बदले की सांप की कहानी : 

मगर आज की जो सच्ची घटना मैं आपको सुनाने जा रहा हूं इस सच्ची घटना को सुनने के बाद आप भी भोचक्के रह जाएंगे कुछ लोग कह रहे हैं कि ये पूर्व जन्म का बदला लिया जा रहा है तो कोई कुछ और कह रहा है तमाम तरह के लोग हैं अलग-अलग तरह की बातें कर रहे हैं लेकिन इस कहानी को सुनने के बाद लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि आखिरकार ऐसा सच कैसे हो सकता है

यूपी के फतहपुर में सांप ने 26 दिन में 5 बार काटा:

नमस्कार आज की जो सच्ची घटना मैं आपको सुनाने जा रहा हूं सच्ची घटना है उत्तर प्रदेश का एक जिला है फतेहपुर और फतेहपुर का ही एक थाना लगता है मालवा दरअसल मालवा थाना क्षेत्र का गांव लगता है सोरा यहां का रहने वाला 24 साल का एक लड़का जिसका नाम विकास दुबे होता है विकास दुबे 2 जून 2024 की रात लगभग 9:00 बजे के आसपास अपने घर में ही चारपाई पर लेटा हुआ था अचानक से उसको लगता है कि वगैरह जाना है जैसे ही वो चारपाई से नीचे उतरा तुरंत ही उसके पैर में किसी ने काट लिया उसने देखा कि जब लाइट वाइट जलाई टॉर्च जलाई तो उसे पता चलता है कि सांप काट के गया है तुरंत ही उसने शोर मचा दिया और कुछ देर के बाद उसकी थोड़ी तबीयत बिगड़ने लगती है घर वालों को जब यह बात पता चलती है तो घर वाले परेशान हो जाते हैं आनन फानन ही उस लड़के को नजदीकी एक हॉस्पिटल होता है वहां ले जाकर एडमिट करा देते हैं और दो दिन तक लगातार उसका उपचार चलता है उपचार चलने के बाद जो भी उसकी दवाइयां उसके प्रयोग में आती हैं उसके बाद वो ठीक हो जाता है ठीक होने के बाद अपने घर पर जब वापस आता है

क्या ये सामान्य सांप नही था :

सांप ने लिया पूर्व जन्म का बदला

तो सब अभी तक ऐसा नहीं लग रहा था कि ये कोई सामान्य घटना है सामान्य सी घटना थी कोई भी किसी को सांप काट सकता है इन दिनों में कुछ माहौल भी ऐसे चल रहा है कि बारिश का मौसम चल रहा है तो इस वजह से शायद कोई घटना हो गई होगी लेकिन जब दो-तीन दिन यानी कि लगभग अभी आठ दिन ही बीते थे 10 जून 2024 की रात एक बार फिर से उसके साथ यही हादसा हो जाता है एक बार फिर से सांप काट लेता है और उसने दावा किया कि वही सांप फिर से दोबारा लौट कर आया है दोबारा उसने काटा है रात का वह दृश्य था रात का वोह सीन था रात में ही उसने शोर मचाना शुरू किया है आसपास के लोग भी इकट्ठे हो जाते हैं और जब लोग इकट्ठे होते हैं तो उस सांप को हर जगह ढूंढा जाता है तलाश किया जाता है लेकिन सांप नहीं मिलता

आखिर बार बार क्यों काट रहा था सांप :

अब जब सांप नहीं मिलता तुरंत ही उस लड़के को फिर से हॉस्पिटल लेके जाते हैं दो दिन रहता है इलाज चलता है अब उस घर में दहशत का माहौल बन जाता है कि आखिरकार सांप निकल कहां से रहा है और जो बार-बार आके उसी लड़के को काट रहा है पूरे घर वाले हो या आसपास के लोग हो बड़ी संख्या में लोगों ने उस सांप को तलाश करना शुरू कर दिया लेकिन कई घंटे बीत जाते हैं लेकिन सांप मिलता नहीं है आखिरकार अब उस लड़के की थोड़ी निगरानी करना शुरू कर देते हैं कहीं ऐसा ना हो फिर से उसे सांप काट जाए और अभी सात दिन ही बीते थे यानी कि 17 जून 2024 की ही रात लगभग 10 बजे के आसपास घर वालों से वो बातचीत कर रहा था

उसी को ही क्यों काट रहा था सांप :

और बातचीत करने के दौरान ही अभी सांप आता है और सांप आने के बाद विकास दुबे को काट लेता है अब विकास दुबे को जब सांप ने काटा था तो अबकी बार घरवालों ने भी देखा और घर वालों ने जब उस सांप को देखा तो पकड़ने के तमाम प्रयास की कोशिश की लेकिन सांप हाथ नहीं आता और विकास दुबे की हालत बिगड़ने लगती है इस बार की हालत उसकी ज्यादा खराब होने लगती है तुरंत ही उसे हॉस्पिटल लेके जाते हैं हॉस्पिटल ले जाने के बाद उसका उपचार शुरू करा देते हैं

डॉक्टर भी हो गय थे हैरान :

जो बार-बार वो हॉस्पिटल जा रहा है तो डॉक्टर लोग कह रहे हैं कि तुम क्या कर रहे हो ये सांप कहां से आ रहे हैं कहां से निकल रहे हैं आप देखते क्यों नहीं हो आप उसका पूरी तरह से इलाज क्यों नहीं कराते हो आप अपने घर के हर एक हिस्से को देखते क्यों नहीं हो क्योंकि अगर ऐसे ही चलता रहा तो लड़के की जान को खतरा हो सकता है डॉक्टर ने इलाज तो कर दिया इलाज करने के बाद लड़का ठीक-ठाक हो जाता है ठीक होने के बाद फिर से अपने घर पर आ जाता है अब उसकी रखवाली करना शुरू कर देते हैं रखवाली कर रहे थे

पूरा घर छानने पर भी नही मिला था सांप :

कहीं ऐसा ना हो फिर से सांप आ जाए फिर से सांप काट ले गांव वालों ने पूरी ताकत लगाई उस सांप को ढूंढने के लिए घर वालों ने परिवार वालों ने जहां-जहां तक बात पहुंच रही थी सभी लोग ताकत लगा रहे थे लेकिन सांप वो मिलता ही नहीं और फिर दिन बीतने लगते हैं और जब दो चार दिन और बीत जाते हैं यानी कि 21 जून 2024 की रात फिर से लगभग 1:00 बजे के आसपास बताते हैं

लॉयलेट में छिपकर बैठा था सांप :

कि जब वो लड़का फिर से टॉयलेट करने के लिए उठता है तो पता नहीं उसका पहले से इंतजार कर रहा था या क्या कर रहा था जैसे विकास दुबे चलता है तुरंत उसके पैर में सांप काट लेता है और जब सांप काटता है तो फिर से एक बार घर में रोआ पेटी मच जाती है घर वाले परेशान हो जाते हैं उसके जो घर के एक एक सदस्य होते हैं

सांप ने फैला दी थी गांव में दहसत :

सांप का काटना

उनकी आवाजें सुनने के बाद उनकी चीख पकड़ सुनने के बाद आसपास के लोग भी इकट्ठा हो जाते हैं फिर से उस सांप को तलाश किया जाता है उधर उसका इलाज भी शुरू हो जाता है इलाज के बाद जब वापस लौट कर आता है तो गांव वाले कहते हैं कि इसको बार-बार सांप काट रहा है तो इसलिए ये सांप कहां से आया है क्या है अब गांव के लोग तरह-तरह की बातें करने लगते हैं कुछ लोग कहने लगते हैं

क्या पूर्व का बदला ले रहा था सांप :

कि यह पूर्व जन्म का कोई दोष है और शायद पूर्व जन्म का बदला लेने के लिए ये नागिन है और नागिन अपना बदला ले रही है तमाम तरह के लोग थे तमाम तरह की बातें कर रहे थे घर वालों के अंदर दहशत बैठ जाती है तभी कुछ समझदार लोगों ने कहा कि इस लड़के को यहां से दूर भेज दीजिए रिश्तेदारी में भेज दीजिए तो शायद यहां से सांप होगा तो उसे ढूंढ के हम जो यहां से जंगल में छोड़ देंगे लेकिन ये यहां रहेगा तो शायद इसे फिर से काटने के लिए वो आ जाएगा

रिश्तेदारी में भी नही छोड़ा सांप ने :

अब जैसे ही इस लड़के को इसकी मौसी रहती है राधा नगर में राधानगर में ये चला जाता है विकास दुबे वहां जाकर अपनी मौसी के पास रह रहा था लेकिन अब तक चार बार सांप उसको काट चुका था 28 जून 2024 की रात लगभग 12 बजे के आसपास पांचवी बार सांप ने मौसी के घर पर हमला किया जब यह मौसी के घर पर भी सांप काट लेता है तो लोगों में दहशत फैल जाती है कि एक ही सांप अब परिवार रिश्तेदार ये सब लोग तो दावा कर रहे हैं

क्या था डॉक्टर का कहना :

कि एक ही सांप बार-बार काट रहा है लेकिन डॉक्टर का कहना है कि सांप काट जरूर रहा है लेकिन वो एक सांप नहीं हो सकता है हो सकता है कि अलग-अलग सांप हो घर में हो सकता है कि एक ही सांप हो जो बार-बार दिख रहा हो लेकिन मौसी के यहां सांप नहीं पहुंच सकता जरूर कुछ ना कुछ बात है जो इसके लिए इसके ऊपर ही सांप आ रहा है इसको ही सांप काट रहा है

 सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप :

इस बात की चर्चा जब सोशल मीडिया के माध्यम से अखबारों के माध्यम से टेलीविजन के माध्यम से लोगों को पता चलती है तो लोगों को यकीन नहीं हो रहा था कि आखिरकार एक ही व्यक्ति को एक महीने में पांच बार सांप कैसे काट सकता है चर्चा का विषय बन जाता है अब जैसे ही ये खबर चलने लगती हैं तो लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी जिस तरह से फिल्मों में दिखाया जाया करता था कि नाग को कुछ विलन लोग या कुछ और लोग मार दिया करते थे और फिर नागिन उसका बदला लिया करती थी कुछ लोग इसे पूर्व जन्म का दोष किसी कुछ लोग इस तरह की बातें कर रहे हैं

साइन्स का क्या है कहना :

कुछ लोग मनगणत कहानियां बता रहे हैं लेकिन साइंस इस बात को नहीं मानता कि सांप के अंदर किसी भी तरह की याददाश्त रह जाती होगी या सांप किसी का फोटो अपनी आंखों में बसा लेता होगा यह बताते हैं कि सांप तो शायद उसे दिखाई भी नहीं देता वह तो अंधा होता है और शायद किसी तरह की कोई आहट से किसी तरह की आवाज से वो जरूर आता है या फिर महसूस करता है लेकिन शायद उसे दिखाई नहीं देता इस तरह की डिस्कवरी में भी मैंने देखा है

हुई थी इस तरह की घटना आगरा में भी :

लेकिन जिस तरह की घटना है इसी तरह की घटना साल 2022 में उत्तर प्रदेश के जिला आगरा का एक गांव लगता है मेन कंडा वहां पर रहने वाला 20 साल का एक लड़का होता है रजत चाहर जिसके बाप का नाम होता है राजकुमार चाहर उसको 6 सितंबर 2022 को सांप ने काटा था घर पर ही मौजूद था

10 दिन में काट लिया था 5 बार :

गले 10 दिन में यानी कि पहले 6 सितंबर 2022 को फिर 8 सितंबर को 11 सितंबर को 13 सितंबर को 14 सितंबर को लगातार पांच सांप काटने की घटना

बार 10 दिन में उसको सांप ने काटा था 10 दिन में यह पांच बार काटने की घटना यह 2022 में भी हो चुकी है और अब ये फतेहपुर की जो घटना है जो विकास दुबे के साथ होती है यह भी एक चर्चा का विषय बन जाती है लोग इन घटनाओं को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं अब इसमें क्या सच्चाई है क्या नहीं हालांकि मामला अभी पुलिस तक नहीं पहुंचा है पुलिस इस मामले की जांच करे तो पता चले कि क्या सचमुच सांप काट रहा है या फिर कोई और वजह है जैसे कि घर वालों ने दावा किया है कि हमने अपनी आंखों से सांप को देखा है

क्या था डॉक्टर का दावा:

जैसे डॉक्टर दावा कर रहे हैं कि हां वाकई सांप के काटे जाने का निशान है अब इसमें कितनी सच्चाई है कितनी नहीं है हम अपनी खबर के माध्यम से सिर्फ एक घटनाक्रम है जो पूरी कहानी है इसे बताने की कोशिश कर रहे हैं हमारा उद्देश्य है इस घटना के माध्यम से किसी तरह का कोई अंधविश्वास फैलाने का उद्देश्य नहीं है बल्कि आप लोगों को जागरूक करना है आप लोगों को सचेत करना है आप लोगों को बताना है कि अगर सांप काट भी ले तो सबसे पहले जिस हिस्से को काटा जाता है अगर खून बह रहा है तो उसे और भी बहने दिया जाए क्योंकि खून जब बहेगा तो जो भी विष होगा वो निकल जाएगा और जितनी भी जल्दी हो सके नजदीकी हॉस्पिटल जाने के बाद उपचार शुरू करा देना चाहिए जो जिस तरह से सपेरे वगैरह सांप का जहर उतारते हैं ऐसे लोगों के पास नहीं जाना चाहिए क्योंकि वहां जाने के बाद खतरा जान को और भी बढ़ सकता है बढ़ भी जाता है जागरूक रहे सतर्क रहें जय हिन्द

Leave a Comment