आंध्रप्रदेश में बना 452 करोड़ की लागत से महल जो पहाड़ी की चोटी पर बहुत ही आलीशान महल का विवाद क्या है ।
विशाखापट्टनम : यह महल आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के द्वारा 452 करोड़ का विशाखापट्टनम में पहाड़ी पर यह महल बनाया है।यह महल बहुत आलीशान है।यह महल 9.9 एकड़ की जमीन पर बना है।
40 लाख की लागत से बना बाथरूम: सिर्फ बाथरूम ही 40 लाख की बना है। इसमें 12- 12 लाख के कमोड स्थित हैं।
ऋषिकोण्डा : यह जो महल बनाया गया है वो विशाखापट्टनम में समुद्र तट के पास ऋषिकोंडा हिल पर बनाया गया है।इस महल में ब्लॉक में बैंक्वेट सुविधाएं अत्याधुनिक कॉन्फ्रेंस हॉल शानदार लाइटिंग की सुविधा और चौड़े गलियारे हैं।
महल की लग्जरी : इसमें 12 लग्जरी बेडरूम हैं।इसमें एक थिएटर हॉल है 15 – 15 लाख रुपए के 200 झूमर भी लगाए गए हैं।इश्मे 33 करोड़ रुपए सिर्फ घर के अंदर इंटीरियर पर खर्च हुए हैं।इसमें लाखो रुपए के इस्पा सेंटर और लाखों के मसाज टेबल है
क्या जनता के लिए बना है महल : इस इमारतों में सुपर लग्जरी सुविधाएं दी गई हैं बताया जा रहा है कि इस ऋषिकोण्डा हिल पर बने जगन पैलेस में करीब सात ब्लॉक बनाए गए हैं। और YSR सरकार यह कह रही है।है की यह जनता के लिए बनाए गया है।
चंद्रबाबू नायडू ने लगाया जगन पर आरोप : जगन मोहन रेड्डी पर तेलगु देशम पार्टी (TDP) के नेता चंद्रबाबू नायडू ने कहा है कि 452 करोड़ का बनाया है। यह पैलेस और जगन मोहन ने यह पैसा सरकार का लगाया है। इसका आरोप लगाया है। इनका आरोप है कि भ्रष्टाचार करके जनता से लूटी गई रकम से बना है। इनका कहना है। कि इसका इस महल के बारे में जांच होनी चाहिए।
इतावली संगमरमर : TDP ने तस्वीरे पोस्ट करके कहा की इशमे इतावली संगमरमर और टाइल मन को मोह लेने वाली लगी हैं
जमीन को समतल करने में खर्च कर दिए गए 95 करोड़? : रेड्डी सरकार ने इसे स्टार होटल फिर सीएम कैंप ऑफिस और बाद में पर्यादन प्रोजेक्ट को 15 महीने की डैडलाइन के साथ 91 करोड़ का बना होटल है। 95 करोड़ रुपए जमीन को समतल करने में और 21 करोड़ रीपर आसपास की जगह को सुंदर बनाने में खर्च किया है।
और कुछ आरोप : TDP के राष्ट्रीय महासचिव नारा लोकेश ने इस पैलेस की तुलना की तानाशाह सद्दाम हुसैन और जनार्दन रेड्डी के बनाए महलों से की है।ऐसे आरोप और भी सीएम पर लगे हैं।जैसे की अखिलेश यादव ,अरविंद केजरीवाल और मायावती पर भी आलीशान महल बनवाने का आरोप लगा था।
Andhra pradesh c