लेडीछपरा लेडी डॉक्टर कांड न्यूज़:
मैरिज रजिस्ट्रार ऑफिस के अंदर एक महिला डॉक्टर सज धज कर तैयार थी उसके हाथों पर मेहंदी लगी हुई थी दुल्हन के रूप में बैठी हुई थी और इंतजार कर रही थी कि कब उसका दूल्हा आएगा और आने के बाद उसको सात जन्मों तक के लिए अपना लेगा कसमें खाएगा कि जिएंगे साथ मरेंगे साथ अब वो महिला डॉक्टर इंतजार करते रहती है कई घंटे बीत जाते हैं लेकिन कई घंटे बाद भी उसका दूल्हा वहां पर नहीं आता वह मायूस होकर वहां से चली जाती है
ठान लिया था बेवफाई की सजा देने का :
रोती है और याद करती है कि उसने वादा तो किया था लेकिन आया नहीं इसके बाद उस महिला डॉक्टर को
कुछ इतना गुस्सा आ जाता है कि उसके गुस्से की गूंज सोशल मीडिया के माध्यम से जहां-जहां तक भी खबर पहुंच रही है लोगों को बड़ा आश्चर्य हो रहा है कि एक महिला डॉक्टर आखिरकार ऐसा कदम कैसे उठा सकती है दरअसल यह कहानी कई लोगों को सोचने पर पूरी तरह से मजबूर कर देगी
आखिर क्या हुआ था बेडरूम में :
नमस्कार आज की जो सच्ची घटना मैं आपको सुनाने जा रहा हूं ये सच्ची घटना है बिहार प्रदेश का एक जिला है सारण दरअसल इसी सारण जिले का एक इलाका है मढौरा,बात कर रहा हूं 1 जुलाई 2024 की सुबह लगभग 10:30 बजे के आसपास एक नर्सिंग होम से लगातार चीखने और चिल्लाने की आवाजें आ रही थी यह आवाजें इतनी जोर-जोर से थी कि जो नर्सिंग होम में काम करने वाले थे उन तक तो पहुंचती ही पहुंचती है लेकिन आसपास का जितना भी इलाका होता है वहां तक ये आवाज बहुत तेज तरह से गूंज रही थी लोग दौड़कर आते हैं क्योंकि वो आवाजें शांत नहीं हो रही थी और जैसे ही लोग इस हॉस्पिटल यानी कि नर्सिंग होम की तरफ पहुंचते हैं वहां जाकर जो उन्होंने अपनी आंखों से देखा उसे देखने के बाद लोग बड़े आश्चर्य में थे
काट दिया था पार्षद का प्राइवेट पार्ट :
दरअसल महिला डॉक्टर साथ ही एक व्यक्ति होता है और उस व्यक्ति के प्राइवेट पार्ट से लगातार ब्लड बह रहा था खून बह रहा था इसी बीच में किसी ने पुलिस को फोन कर दिया पुलिस जैसे ही पुलिस को सूचना मिलती है भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच जाते हैं और मौके पर आने के बाद पुलिस वालों ने इस महिला का वीडियो बनाया साथ ही जो पब्लिक के लोग थे उन्होंने वीडियो बना लिया वीडियो बनाते हुए देखा क्या कि एक व्यक्ति है जो अपने प्राइवेट पार्ट को पकड़ा हुआ है वो खून से बुरी तरह से लथपथ है और महिला डॉक्टर उसके पास में है
महिला चिकत्सक ने क्या कहा ?
जो कि साफ सफाई दे रही थी उसने कहा ऐसा क्या है वैसा क्या है दरअसल कहानी शुरू होती है लगभग 2 साल पहले से यह महिला डॉक्टर एक नर्सिंग होम में जॉब कर रही थी काम कर रही थी वहां से तो नौकरी से निकल जाती है लेकिन इसके बाद इसने अपना खुद का काम शुरू कर देती है एक हाईवे के किनारे एक मकान किराए पर लेती है और उसी मकान में अपना नर्सिंग होम शुरू कर देती है वहां पर जो मरीज जाते हैं उनको देखना ये सब लेकिन इसी बीच में एक ऐसा व्यक्ति भी आता है जो कि पार्षद होता है और उस पार्षद से इसकी नजदीकियां बड़ जाती हैं पार्षद इसको दिल दे बैठता है उससे शादी करने का वादा कर लेता है दोनों कुछ इतने नजदीक आ जाते हैं
पार्षद रोज मानता था लेडी डॉक्टर से संबंध :
कि जब मन करता था वो एक दूसरे के साथ फिजिकल रिलेशन बना दिया करते थे सहमति से और बात क्योंकि शादी की बात थी
लेडी डॉक्टर हुई थी 3 बार प्रेगनेंट :
इसी बीच में वो महिला डॉक्टर एक बार प्रेग्नेंट हो जाती है लेकिन वो व्यक्ति कहता है कि अभी थोड़ा मुझे वक्त दो उसके बाद ये सब ठीक कर लेंगे यानी कि उसे प्रेग्नेंट होने के बाद उस बच्चे को गिरा देते हैं दूसरी बार तीसरी बार इस तरह से लगातार होते चले जा रहे थे और उधर जो महिला डॉक्टर थी वो लगातार उलझती चली जाती है फसती चली जाती है
पार्षद ने रखा था शादी के बहकावे में :
हालांकि अपने परिवार वालों की सहमती के बाद उसने उस पार्षद को तैयार किया कि आप मेरे साथ शादी क्यों नहीं कर लेते हो और दिन ऐसा भी आता है कि यह रजिस्ट्रार ऑफिस में दोनों सहमती के बाद अपने तैयार होकर लड़की पहले पहुंच जाती है
लेडी डॉक्टर करती रही कोर्ट के बाहर इंतजार :
और दुल्हन के रूप में थी उसके हाथों में मेहंदी लगी हुई थी और वो इंतजार कर रही थी कि उसका सपनों का राजकुमार कब आएगा कब उसको कोर्ट में ये अपनाए कि दोनों शादी करें और शादी करने के बाद एक नई जिंदगी बसाएं लेकिन वो इंतजार करती है वो वापस नहीं लौट कर आता है तभी वो महिला परेशान हो जाती है परेशान होकर अपने नर्सिंग होम पहुंचती है
प्लानिंग बनाकर दी बेवफाई की सजा :
और वहीं पर उसने एक दिमाग में प्लानिंग बनाई दरअसल उसने सोचा कि क्यों ना उस व्यक्ति को एक बार फिर से बुलवाया जाए उस व्यक्ति को अपने नर्सिंग होम पर 1 जुलाई 2024 की दो सुबह लगभग 10:30 बजे के आसपास बुलाया जाता है बुलाने के बाद उसे बैठाया जाता है और इसी बीच में बातचीत के दौरान ही उसको एक इंजेक्शन दे दिया जाता है
प्राइवेट पार्ट काटकर बहा दिया था बाथरूम में :
इंजेक्शन में नशीला पदार्थ मिलाया जाता है जिसकी वजह से वोह नशे में हो जाता है और जैसे नशे में होता है वह अपने बिस्तर पर उसे लिटा कर उसके प्राइवेट पार्ट को काट देती है और प्राइवेट पार्ट को काटने के बाद उसने उसे वॉशरूम में जो होता है उसमें बहा देती है और उसके बाद जैसे ही उस व्यक्ति को होश आता है या थोड़ा बहुत होश में आता है तब उसकी आंखें खुली की खुली रह जाती हैं वह सोचने पर मजबूर हो जाता है कि आखिरकार उसके साथ यह हो क्या गया है जब वो जोर-जोर से चिल्लाता है चीखता है
कटे हुए प्राइवेट पार्ट को देखकर पब्लिक हो गई हैरान :
वहां पब्लिक आती है पुलिस आती है और पब्लिक और पुलिस ने जो अपनी आंखों से देखा उन्हें यकीन नहीं हो रहा था कि एक महिला डॉक्टर ने अपने प्रेमी से किस तरह से बदला लेने के लिए उसने इस तरह से उसके प्राइवेट पार्ट को काट दिया और यह सोशल मीडिया पर जो वीडियो होता है वो तेजी के साथ वायरल होने लगता है जैसे-जैसे ही वीडियो वायरल हो रहा था तो लोगों को यकीन नहीं हो रहा था कि एक महिला डॉक्टर किस तरह से जो उसके साथ हुआ है उसको वो अंजाम दिया है उसने हालांकि पुलिस ने उस जो लड़का होता है उसको पहले तो नजदीकी डॉक्टर के यहां पर लेकर जाते हैं उपचार के लिए लेकिन उसकी हालत ज्यादा खराब थी इसलिए उसे पटना रेफर कर दिया जाता है
केस दर्ज होगा नए कानून के तहत :
जो महिला डॉक्टर होती है उसको गिरफ्तार कर लिया जाता है उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया जा रहा है और जो भी एक वैधानिक कारवाही हो सकती है उसके खिलाफ पुलिस इस मामले में वैधानिक कारवाही करने की बात कर रही है लेकिन इस घटना को लेकर चारों ओर चर्चा का विषय बन जाता है
डॉक्टर ने लगाया था यौन शोषण का आरोप :
कि एक महिला डॉक्टर ने अपने ऊपर लगभग 2 साल से जो लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था उसको तीन बार प्रेग्नेंट किया था और तीनों बार ही उसका गर्भपात करा दिया गया था और शादी का उसने भरोसा दिया और उसने जो भी गुस्सा था उसका जो बदला लिया वो बदला बहुत भयानक होता है दोस्तों इस पूरे घटनाक्रम को सुनाने का उद्देश्य किसी को परेशान करना नहीं है आप सबको जागरूक करना है सतर्क रहें सावधान रहें जय हिंद