बिगबॉस के घर से शिवानी कुमारी के भाई लवकेश को इसलिए किया गया बेघर

शिवानी कुमारी के भाई लवकेश को बिगबॉस से बेघर की वजह:

नमस्कार दोस्तों आजकल इन दिनों यानी कि बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 इसकी चर्चा बहुत ज्यादा हो रही है अब चाहे जिओ सिनेमा हो या फिर इसके अलग जो भी सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म है उनसे पूछा कि शिवानी तुम आखिरकार किसे जीतते हुए देखना चाहती हो तो शिवानी कुमारी ने मुस्कुराते हुए हंसते हुए कहा कि भाई मैं जीतते हुए देखना चाहती हूं लवकेश कटारिया को क्योंकि विशाल पांडे घर से बेघर हो चुके थे और उसके बाद जो उनकी सबसे ज्यादा मजबूत बॉन्डिंग बनी थी वो लवकेश कटारिया के लिए बनी थी

BB से बाहर निकालने के लिए चली थी चाल:

अब ऐसी स्थिति में जैसे शिवानी और विशाल पांडे घर से बेगर हो जाते हैं तो उसके बावजूद भी सात लोग अंदर बचते हैं बिग बॉस के घर में अब सात लोगों में जैसे क्या रणवीर शोरी होते हैं सना मकबूल नेजी कृतिका साई केतन लवकेश कटारिया और अरमान मलिक ये सात बचते हैं अब इन सात में से दो को निकालना था पांच उसमें रह जाने थे दो किसको निकालें इसी बात को देखते हुए आखिरकार यह प्लानिंग चल जाती है कि किसको निकाले किसको रखें

BB की चाल में फंस गई जनता :

तो इसके लिए बिग बॉस ने एक बेहतरीन सी चाल चली और इस चाल को हजारों करोड़ों जो जनता है वो नहीं समझ पाए क्योंकि हर बार बिग बॉस जब भी पब्लिक से वोट करने के लिए कहते हैं वो वोट करने के लिए कहते हैं और उनकी जो पिक्चर है वो नीचे लगा देते हैं अपने उसमें जहां नॉमिनेट दिखाया जाता है और उसमें बताते हैं कि आप इन्हें वोट करें और वोट करके इन्हें आप इनमें से किसको बचाना चाहते हैं अब बाहर जो जनता है उस जनता की अपनी खुद की चॉइस होती है किसी भी सदस्य को वो वोट कर सकते हैं उसमें हालांकि एक से ज्यादा भी वोट करने के ऑप्शन आते हैं लेकिन जो जिसको चाहेगा वो उसको सिंगल को ही वोट करेगा अब ऐसी स्थिति में हर बार तो यह चलता रहा था कि आप इनमें से किसको बचाना चाहते हैं लेकिन बिग बॉस ने एक ऐसी चाल चली कि इस चाल को जो भोली भाली जनता है आवाम है वह नहीं समझ पाई समझ भी क्यों नहीं पाई

लवकेश की इतनी फैन फॉलोइंग फिर क्यों किया बेघर :

क्योंकि बिग बॉस ये जानते थे कि पब्लिक में अगर बाहर की बात करें तो वोट लवकेश कटारिया के हिस्से में सबसे ज्यादा आएंगे जाहिर सी बात थी क्योंकि लवकेश कटारिया का एक नया जो रिश्ता बना था बहन और भाई का शिवानी कुमारी के साथ शिवानी कुमारी खुद कह रही हैं कि बाहर वो लवकेश कटारिया को ही जीतते हुए देखना चाहते हैं साथ ही उनकी दोस्ती उनकी बाउंडिंग हो जाती है विशाल पांडे से तो ऐसी स्थिति में सात कैंडिडेट बचते हैं सात कैंडिडेट में सबसे ज्यादा मजबूत स्थिति में अगर कोई है या था तो वो लवकेश कटारिया अब ऐसी स्थिति में बिग बॉस ने जब उनको नॉमिनेशन का नंबर आता है

BB की चाल में फसे दो कैंडिडेट:

तो उसमें नॉमिनेट हो जाते हैं चार लोग जिसमें सना मकबूल होती हैं अरमान मलिक जो पहले से ही इसमें नॉमिनेट चल रहे थे क्योंकि उन्होंने विशाल को जो थप्पड़ मार दिया था साथ ही सना मकबूल और साई केतन चार नॉमिनेट हो जाते हैं अब ऐसी स्थिति में बिग बॉस ने जो चाल खेली चाल में उन्होंने ये लिखा कि आप नॉमिनेट सदस्यों में से किसको घर से बेघर होते हुए देखना चाहते हैं यानी कि बचाना नहीं बल्कि घर से बेघर होते हुए देखना चाहते हैं अब बड़ी संख्या में जो पब्लिक है आवाम है चाहने वाले हैं अब चाहे वह शिवानी कुमारी के फैंस हो चाहे वोह विशाल पांडे के फैंस हो चाहे वो लवकेश कटारिया के फैंस हो या फिर एलविस यादव की अपनी खुद की जो सेना है उसके तो ऐसी स्थिति में जब लोग वहां जाते हैं और जिओ सिनेमा के पप पर जाते हैं वहां जाने के बाद देखते हैं कि चार चेहरे सामने दिखाई दे रहे हैं सबसे पहले नंबर की बात करें तो अरमान मलिक दिखाई देते हैं सेकंड नंबर की अगर हम बात करें

वोटिंग में निकले लवकेश के सबसे ज्यादा चाहने वाले:

तो इसमें लवकेश कटारिया हैं उसके बाद सना मकबूल है उसके बाद फिर साई केतन है ये चारों चेहरे दिखाई देते हैं और लोगों ने धड़ाधड़ वोट करना शुरू कर दिया धड़ाधड़ वोट करने में बताया जाता है कि सबसे ज्यादा वोट आते हैं लवकेश कटारिया के हिस्से में सेकंड नंबर पर वोट आते हैं अरमान मलिक के हिस्से में जो कि पहले से नॉमिनेट चल रहे थे और उसके बाद फिर पब्लिक भी उन्हें वोट करती है पब्लिक को तो समझ में आ रहा था कि वो वोट कर रहे हैं इनको सेव करने के लिए लेकिन पब्लिक को यह नहीं पता था कि ऊपर जो लाइन लिखी हुई है उस लाइन में लिखा था कि किस नॉमिनेट सदस्य को आप घर से बेघर होते हुए देखना चाहते हैं

कैंडिडेट का कहना है सवाल समझ नही पाई जनता:

बस इसके बाद फिर अब ऐसी स्थिति में लवकेश कटारिया के हिस्से में ज्यादा वोट आ जाते हैं लेकिन एक बात और भी चल रही है बात ये चल रही है कि दो टीम बनाई जाती हैं एक टीम के हिस्से में सना लव और साई होते हैं दूसरी टीम के हिस्से में जो होते हैं वो नेजी कार्तिक और रणवीर शोरी होते हैं क्योंकि तीन-तीन लोगों की टीम हो जाती है साथ ही अरमान मलिक जो कि नॉमिनेट चल रहे थे उनको संचालक बना दिया जाता है अब जो भी इसमें गेम दिया जाता है जो भी एक पार्ट दिया जाता है कि आपको पार्ट करना है और जो भी टीम इसमें फर्स्ट और सेकंड में से जीतेगी वही जो भी इसमें जो भी टास्क दिया जाएगा उस टास्क को पूरा करेगी वह विनर घोषित कर दिया जाएगा तो ऐसा मीडिया रिपोर्ट्स के हिसाब से पता चलता है गोपनीय सूत्रों के हिसाब से पता चलता है कि जो पहली टीम है लवकेश कटारिया की वो टीम हार जाती है और जो दूसरी टीम थी रणवीर शोरी की वह टीम जीत जाती है तो इसलिए यहां से अब नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू होती है जो नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू होती है तो कृतिका सना और साई केतन ये और साथ ही अरमान मलिक यह लवकेश को नॉमिनेट कर देते हैं

अब सुनने की कोशिश करना कि कृतिका सना साई केतन और अरमान मलिक यह लवकेश कटारिया को नॉमिनेट करते हैं जबकि लवकेश कटारिया और रणवीर शोरी जो होते हैं सना को नॉमिनेट करते हैं क्योंकि बिग बॉस जब भी अपना एक प्रोग्राम देते हैं जब भी कुछ करते हैं तो शॉकिंग वाली बात ही करते हैं तो ऐसी स्थिति में उन्होंने जब नॉमिनेशन का नंबर आता है तो इसमें नॉमिनेशन में यह लवकेश कटारिया नॉमिनेट हो जाते हैं साथ ही क्योंकि हेड ऑफ द हाउस होते हैं

एक कैंडिडेट को बचाने की थी पावर :

रणवीर शोरी तो उनको एक पावर दी हुई थी कि आप किसको बचाना चाहते हैं तो बात बचाने की आती है तो जैसे चार नॉमिनेट थे ही उन चारों में से बचाने के लिए उन्होंने साई केतन का नाम दे दिया है ऐसा मीडिया रिपोर्ट कहती है अब साई केतन का नाम दे दिया है तो साई केतन तो सेफ हो जाते हैं उधर जो वोट वाली बात थी कि आप किसको घर से बेघर होते देखना चाहते हैं तो घर से बेघर होते हुए देखना किसको चाहते हैं सब तो यही चाहेंगे कि या तो अरमान मलिक घर से बे बेघर हो जाए क्योंकि वोटिंग के हिसाब से देखा जाए तो या फिर साई केतन या सना के लिए चाहेंगे लवकेश कटारिया के लिए बाहर की आवाम बाहर की जो जनता है वो कभी भी नहीं चाहेंगी लेकिन रिजल्ट कुछ और ही निकल के आता है और यह एपिसोड रिलीज रिलीज होने से पहले ही बात लीक हो जाती है और बात जब लीक होती है तो पता चलता है

करोड़ों लोगों के दिलो में राज करने वाली शिवानी को क्यों निकाला :

कि जो करोड़ों लोगों के दिलों की धड़कन बन जाते हैं शिवानी कुमारी के बाद जो सबसे ज्यादा लोगों के दिलों पर रास करने वाले होते हैं लवकेश कटारिया वह घर से बेघर होने की स्थिति में आ जाते हैं जब घर से बेघर हो रहे थे तब उन्हें बाकायदा एक रूम के अंदर लेकर जाया जाता है उन्हें एक ट्रॉफी दिखाई जाती है ट्रॉफी दिखाने से ये बताया जाता है कि ये ट्रॉफी वो जीतेगा जो बिग बॉस का विनर होगा लेकिन अब यहां से दो लोग घर से बेघर होंगे तो घर से बेघर में अरमान मलिक और लवकेश कटारिया इन दोनों का नाम आ जाता है और जैसे ही लवकेश कटारिया घर से बेघर हो जाते हैं

BB से निकलते ही लवकेश ने क्यों किया एल्विस फोन:

तो सबसे पहले बाहर निकलने के बाद अपने खास दोस्त एलविश यादव को फोन करते हैं वह वीडियो कॉल है जो रिकॉर्ड हो जाता है जो कि एलविश यादव ने अपने एक ब्लॉग में जो कि फिलहाल इंडिया से लंदन गए हुए हैं बताया जाता है कि उनकी अपनी फिल्म की शूटिंग थी फिल्म की शूटिंग के दौरान ही लवकेश कटारिया का एलविश यादव के पास फोन पहुंचता है और वो बातचीत का जो हिस्सा था सोशल मीडिया पर वायरल भी हो जाता है उसमें उनसे कुछ पूछते भी है और कहते हैं कि तुम्हें वोटिंग के आधार पर तो कोई निकाल ही नहीं सकता था यहां तो बस खेल हुआ है जो भी है खैर रहने दे भाई ने जान लगा रखी थी भाई एक तरफा तुझे वोट ना निकाल पाए देखले कैसे तेरे को उससे निकाला जब आओगे मिलोगे तो मैं बातें शेयर करूंगा इस बीच में जिस तरह से लवकेश कटारिया बातचीत कर रहे हैं तो ऐसा लगता है उन्हें देख के कितना परिपक्व इंसान बात कर रहा है इतना बड़ी बात होने के बाद भी घर से बेघर होने के बाद भी वो बहुत ही शालीनता से पेश आते हैं और कहते हैं कि कोई बात नहीं जो हुआ सो हुआ खेल में हार जीत तो लगी रहती है साथ ही एक और लॉग है जो सोशल मीडिया पर वायरल होता है

खुसिया मनाने के लिये बोला पायल ने :

वो पायल मलिक का होता है पायल मलिक ने अपने ब्लोग की शुरुआत ही यहां से की है कि अब लोगों को तो खुश हो जाना चाहिए और अरमान मलिक क्योंकि घर से बाहर आ चुके हैं दो लोगों ने ये बात कही है कि इसकी तस्दीक कर दी है इसमें एकदम से मोहर लगा दी है हालांकि बिग बॉस की तरफ से अभी मोहर नहीं लगी है यानी कि एलविस यादव ने अपने ब्लॉग के हिसाब से दिखा दिया है कि लवकेश कटारिया को घर से बाहर कर दिया गया है साथ ही पायल मलिक का जो ब्लॉग आता है उस ब्लॉग के हिसाब से पता चल चुका है कि अरमान मलिक भी घर से बेघर हो चुके हैं उनका बाहर थोड़ा सा विरोध ज्यादा है तो इसलिए वो जो पायल मलिक है वो खुद यह भी कहते हुए दिखाई देती हैं कि अब पब्लिक को तो आपस में मिठाई बांट देनी चाहिए और खुशियां मनानी चाहिए अरमान मलिक को इतना ज्यादा ट्रोल किया गया था इसलिए उनका घर से बाहर निकलना ही ज्यादा ठीक है हालांकि वो तैयार होके ग्रांड फना फिनाली में हिस्सा लेने के लिए जा रही हैं अभी फिलहाल घर के अंदर पांच सदस्य मौजूद हैं अगर हम पांच सदस्यों की बात करें तो सना मकबूल नेजी साथ ही रणवीर शोरी हैं कृतिका मलिक हैं और साई केतन राव हैं ये पांच सदस्य हैं

कौन जीत सकता है BB:

अब आती है बात हारने और जीतने की हार और जीत की हम बात करें तो इसमें अभी मुनव्वर प्रोग्राम के अंदर जाते हैं जाने के बाद बातचीत करते हैं और बातचीत करने के दौरान ही कुछ ऐसा एहसास भी कराते हैं बार-बार कि लवकेश कटारिया मैं जब जाऊंगा तो तुम्हें अपने साथ लेकर जाऊंगा ये उन्होंने एहसास करा दिया कि देखो तुम्हें तो यहां से जाना ही है थोड़ा सा हिंट दिया था इशारा दिया था अब थोड़ी सी कहानी अगर आगे बढ़ती है तो वो जाते-जाते जब जा रहे हैं यहां से तो कहीं ना कहीं सना मकबूल को वो एक उनकी थोड़ी सी पीठ थपथपाते हुए कहते हैं कि घबराने की जरूरत नहीं है तुम अच्छा कर रही हो यानी कि वो एक इशारा कर रहे हैं कि तुम जीत रही हो ऐसा अगर देखा जाए तो साथ ही उन्होंने इशारा भी किया है तो नेजी के लिए भी किया है अगर हम मुनव्वर की बात को मानते हैं या जानते हैं या समझने की कोशिश करें तो कहीं ना कहीं दो लोग जीतने की स्थिति में है चाहे वह सना मकबूल हो या फिर नेजी हो अब क्योंकि दो लोग जो इसमें बचते हैं और जिसमें कृतिका है और साई केतन राव है क्योंकि इनके बारे में बहुत ज्यादा पब्लिक में भी इनके चाहने वालों की संख्या इतनी नहीं है ऐसा लग रहा है जैसे क्या यह सिर्फ भीड़ बढ़ा रहे हैं इन्होंने कुछ ज्यादा बढ़िया गेम नहीं खेला है क्योंकि अरमान मलिक और रणवीर शोरी सना ये बहुत अच्छा खेले भी हैं अब ऐसी स्थिति में रणवीर शोरी का नाम मैं इसलिए भी नहीं ले रहा हूं क्योंकि जैसे ही लवकेश कटारिया या विशाल पांडे या फिर शिवानी कुमारी इनको घर से बेघर कर दिया गया था

जनता क्यों करने लगी BB को बॉयकॉट:

तो ऐसी स्थिति में लोगों ने बिग बॉस को बायकॉट कर लिखना शुरू कर दिया और साथ ही ये लिखा कि ये कहीं ना कहीं रणवीर शोरी को ही जिताना चाहते हैं उनके नाम की मोहर लगाना चाहते हैं इसलिए जो मजबूत कैंडिडेट हैं उनको बाहर कर रहे हैं और रणवीर शोरी को वो किसी भी हद तक जिताने की कोशिश में अब ऐसी स्थिति में जो पब्लिक बाहर बोल रही है वही बात अगर सच हो जाती है तो कहीं ना कहीं बिग बॉस से लोगों का विश्वास उठ जाएगा और विश्वास उठा तो फिर अगली बार उसे देखने के लिए कौन आएगा क्योंकि हर साल यह बिग बॉस आता है और उसमें अलग-अलग हिस्सों के अलग-अलग जगहों के प्रतिभागी इसमें हिस्सा लेते हैं उनको चुना जाता है

क्या झगड़ो का मंच है BB:

और जो अच्छे-अच्छे काम करता है जो लड़ाई ज्यादा करता है उसको ज्यादा दिनों तक रखा जाता है जो एक इंसानियत का पार्ट के हिसाब से खेलता रहता है इंसानियत को आगे बढ़ाता है उसको वक्त थोड़ा कम दिया जाता है क्योंकि वहां लड़ाई झगड़े करने वाले या फिर गलत बोलने वाले या मार पिटाई करने वाले ऐसों की शायद ज्यादा जरूरत होती है अच्छे लोगों की जरूरत कम होती है तो इसी हिसाब से अगर देखा जाए तो सना मकबूल नंबर एक पर हैं जो जीतने की स्थिति में है और दूसरे नंबर पर नेजी हैं जिनको शायद बॉलीवुड का भी पूरी तरह से समर्थन मिला हुआ है क्योंकि भले ही वो पूरे शो में क्योंकि जैसे कि बताया जाता था कि प्रेस कॉन्फ्रेंस हो रही थी पत्रकार सवाल कर रहे थे तो कई पत्रकारों ने यह भी कहा कि जो नेजी है वो सोते-सोते यहां तक पहुंच गए हैं अब पता नहीं सोते सोते कहीं वो जीत ना जाए तो सना मकबूल नेजी ये दो ज्यादा आगे रेस में चल रहे हैं रणवीर शोरी को शायद रेस में आगे भले ही चल रहे हैं

कौन कब होगा BB का winner:

लेकिन पब्लिक की जो बाहर बात चल रही है तो ऐसा ना हो कि उन्हें कहीं बायकॉट की वजह से उन्हें पीछे ना कर दिया जाए तो आगे जीतेगा कौन हारेगा कौन यह 2 अगस्त 2024 को ग्रांड फिनाले में पता चल ही जाएगा लेकिन इस बार जिस तरह से बार-बार फैंस को झटके दिए गए हैं उनके चाहने वालों को बार-बार झटके दीए जाए वो शिवानी कुमारी के रूप में विशाल हो या फिर लवकेश कटारिया की बात हो या फिर अरमान मलिक के जिस तरह से उन्हें निकाला गया है उस हिसाब से लग रहा है कि पता नहीं वो फेयर है या फिर अनफेयर है दोस्तों इस पूरे घटनाक्रम को सुनाने का उद्देश्य किसी को परेशान करना नहीं है बल्कि आपको जागरूक करना है आप सब लोग सुरक्षित रहे जय हिंद जय भारत

Leave a Comment