Site icon PURNA KIRPA

महिला सुरक्षा गार्ड को लगी पतियो की अदला बदली की आदत संबंध रोज नए नए लोगों से बनाती थी महिला सुरक्षा गार्ड:

संबंध रोज नए नए लोगों से बनाती थी महिला सुरक्षा गार्ड:

लड़का हो या फिर लड़की किसी भी इंसान को अपनी जिंदगी में एक ही बार प्यार होता है यदि एक बार से ज्यादा प्यार होता है तो उसे प्यार नहीं कहेंगे बल्कि कुछ और कहेंगे आज की जो कहानी मैं आपको सुनाने जा रहा हूं यह कहानी एक ऐसी महिला की है जिसको प्यार हो जाता है प्यार हो जाता है शादी कर लेती है और शादी के बाद एक बेटी पैदा हो जाती है कुछ दिन बीत जाते हैं उसके बाद उसे फिर दोबारा से प्यार होता है दूसरी बार शादी करती है और उसको एक लड़का पैदा हो जाता है

इस महिला के कितने प्रेमी थे उसे खुद नही पता था:

लेकिन जैसे-जैसे वक्त आगे बढ़ रहा था वैसे-वैसे उसके प्यार करने की जो सीमाएं थी वोह टूट रही थी लगातार आगे बढ़ रही थी उसकी जिंदगी में पति तो दो थे लेकिन उसके प्रेमी कितने थे उसको खुद नहीं पता था

रोज नए नए प्रेमी बनाने की वजह थी कत्ल:

उसकी जिंदगी में मर्दों की लाइन लगी हुई थी और इसी लाइन की वजह से ही एक कत्ल हो जाता है वो भी भयानक रूप में और जब पुलिस ने इस घटनाक्रम का खुलासा किया तो उस महिला की स्थिति को लेकर लोग बड़े आश्चर्य चकित थे कि कोई महिला आखिरकार ऐसा कैसे कर सकती है जबकि उस महिला ने अपने परिवार की जिम्मेदारी उठाई हुई थी वो खुद नौकरी किया करती थी और नौकरी पर जहां-जहां जाती थी वहां वहां उसे प्यार हो जाया करता था नमस्कार आज की जो सच्ची घटना मैं आपको सुनाने जा रहा हूं ये सच्ची घटना है

चाकू से ही कर दी थी गर्दन अलग:

राजस्थान प्रदेश का एक जिला है खैरथल तिजारा दरअसल इसी का ही एक थाना लगता है खैरपुर अहीर और यहां से लगभग 2 किलोमीटर के दूर कोई व्यक्ति रास्ते से गुजर रहा था रामबास झोपड़ी के पास से तो उसकी नजर पहुंचती है एक व्यक्ति पर जो कि रोड के किनारे पड़ा हुआ था गर्दन उसकी कटी हुई थी फोन से वो लत पत था तो तुरंत ही उस व्यक्ति ने कंट्रोल रूम को फोन करता है और कंट्रोल रूम को फोन करने के बाद कहता है कि साहब यहां पर एक लाश पड़ी हुई है 28 जून 2024 की रात लगभग 12:00 बजे के आसपास वो फोन किया गया था पुलिस जैसे ही सूचना मिलती है उस इलाके के जो एसएचओ होते हैं कमलेश कुमार साथ ही डीएसपी शिवराज सिंह यह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच जाते हैं और मौके पर जाकर देखते हैं

पुलिस थी हैरान चाकू से कटा था गला:

कि लगभग 35 साल के एक व्यक्ति की गर्दन कटी हुई है वो मरा हुआ पड़ा है किसने मारा क्यों मारा कौन व्यक्ति है तमाम तरह के सवाल थे पुलिस इन जवाबों की तलाश में जुड़ जाती है लेकिन रात के 12:00 बजे थे आखिरकार पुलिस करे तो क्या करें पुलिस ने उस शब को कब्जे में लिया और कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

मृत व्यक्ति के एक भी चोट का निशान नहीं था:

हालांकि उसके साथ मारपीट वगैरह कुछ भी नहीं की गई थी ऐसा लगा किसीने रैंडम ली जैसे लूटपाट के इरादे से किसी व्यक्ति को पकड़ते हैं तुरंत उसकी गर्दन काट दी कुछ ऐसे ही उसके साथ हुआ था लेकिन यह व्यक्ति कौन है क्या हुआ था पुलिस इसी तरह का अंदाजा लगा रही थी अगला दिन निकल आता है और दिन निकलने के बाद फॉरेंसिक टीम एफएसएल टीम डॉग स्क्वाड तमाम तरह की पुलिस की टीमें पहुंच जाती हैं यह जानने के लिए देखने के लिए कि आखिरकार हुआ क्या है और कत्ल किसने किया है

स्कूटी पर हुआ था कत्ल:

कातिल है कौन जब तलाश करने की कोशिश की जा रही थी जहां पर जिस जगह पर वह लाश पड़ी थी उससे लगभग 40 या 50 मीटर की दूरी पर एक हेलमेट पड़ा हुआ था अब पुलिस ने उस हेलमेट को कब्जे में लिया क्योंकि हेलमेट वो सामान्य नहीं था क्योंकि वह बिल्कुल नया हेलमेट था और नया हेलमेट ऐसे कैसे कोई फेंक देगा यही एक सवाल था पुलिस ने उस हेलमेट को कब्जे में लिया साथ ही पुलिस ने अब और भी तलाश करना शुरू किया तो लगभग 70 मीटर की दूरी पर पुलिस को एक किसी वाहन की एक नेम प्लेट मिलती है

कातिल था बेखौफ:

नंबर प्लेट जो मिलती है उस नंबर प्लेट को पुलिस कब्जे में लेती है किसकी थी कहां से थी अब यही तलाश करने की कोशिश कर रहे थे और आसपास देखते हैं तो लगभग 150 मीटर की दूरी पर बिना नंबर प्लेट की स्कूटर खड़ा हुआ था पुलिस ने अब स्कूटर को भी कब्ज में ले लिया और इसके अलावा जितनी छानबीन कर सकते थे

प्रेमिका का नाम शशि निकला था :

पुलिस ने छानबीन करने की कोशिश की इन तीन चीज के अलावा पुलिस को कुछ नहीं मिलता यानी कि वाहन का न नंबर प्लेट साथ ही हेलमेट और एक स्कूटर अब पुलिस ने उन सब सामानों को कब्जे में लिया कब्जे में लेने के बाद अभी तक उस व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पाई थी मरने वाला जो व्यक्ति था पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आती है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट था कि गला कटने की वजह से उसकी मौत हुई है अब आखिरकार पुलिस ने इस स्कूटर के मालिक की तलाश करना शुरू कर दिया हो सकता है कि यहां से कोई क्लू मिले तो पता चलता है कि यह स्कूटर जो होता है एक शशि नाम की एक महिला का स्कूटर होता है और इस स्कूटर के संबंध में जानकारी जुटाई जाती है तो कोई ऐसा एफआईआर नहीं था कोई चोरी का या फिर किसी तरह का एफआईआर नहीं था

हरियाणा की रहने वाली थी गार्ड महिला:

पुलिस ने जब इसके एड्रेस के हिसाब से जो एड्रेस होता है पुलिस वहां पहुंचती है एड्रेस होता है हरियाणा प्रदेश का एक जिला है सिरसा सिरसा का थाना चोपटा होता है चोपटा का ही गांव लगता है हंजीरा पुलिस गांव पहुंचती है और गांव जाने के बाद उस स्कूटर और साथ ही स्कूटर की जो मालकिन होती है शशि उसके बारे में पता किया जाता है कि यहां शशि नाम की कौन महिला रहती है पता चलता है कि महिला तो है लेकिन फिलहाल वो गांव में नहीं है

रोज नए व्यक्ति से संपर्क बनाने की थी आदत:

अब पुलिस ने जब जांच पड़ताल करना शुरू किया है तो उस महिला के बारे में ये पता चलता है कि कुछ साल पहले उस महिला को एक व्यक्ति से प्यार हो जाता है प्यार होने के बाद वो उससे शादी कर लेती है शादी होती है और एक बेटी पैदा हो जाती है उसके बाद साल 2022 में उस महिला को अपने पति से तलाक लेना पड़ता है वह कहती है कि मुझे किसी और से प्यार हो गया है यानी कि गांव का ही रहने वाला एक व्यक्ति इंद्रपाल जो कि सुरक्षा गार्ड का काम करता था इंद्रपाल से प्यार हो जाता है और पहले पति से वह तलाक ले लेती है

दूसरे पति के साथ राजस्थान में बस गई थी महिला:

तलाक लेने के बाद इंद्रपाल के साथ जीने मरने की कसमें खा लेती है इंद्रपाल उस महिला को लेकर राजस्थान प्रदेश के खैरथल तिजारा इलाके में पहुंच जाता है वहां जाकर अपना सुरक्षा गार्ड का काम संभाल लेता है गांव वालों को बस इतनी जानकारी थी इस जानकारी के अलावा और कोई जानकारी नहीं थी मृतक के फोटो लेकर पुलिस गांव गई हुई थी जो फोटो दिखाए जाते हैं तो लोग देखते ही पहचान लेते हैं कि यह तो इंद्रपाल की लाश है इंद्रपाल को हुआ क्या है अब गांव वालों का भी इंटरेस्ट जुड़ जाता है थाने का भी इंटरेस्ट जुड़ जाता है

अपने दूसरे पति का ही करवा दिया था कत्ल:

पुलिस ने जो तमाम रिकॉर्ड थे दुश्मनी थी हर तरह का एंगल ढूंढने की कोशिश की अब पुलिस ने पहले पति को तलाश कर लिया आखिरकार पहला पति कहां है पहला पति मिल जाता है उससे पूछताछ की जाती है और पहला पति कहता था साहब मेरा तो उससे कोई लेना देना है ही नहीं साल 2022 में वो मुझे छोड़ के चली गई थी मैंने उसको कभी देखा भी नहीं और मैं अपनी जिंदगी में पूरी तरह से खुश हूं हालांकि पुलिस के लिए वो प्राइम सस्पेक्ट था लेकिन पुलिस ने उस पर नजर रखी हुई थी गिरफ्तार नहीं किया था जितनी उससे पूछताछ की गई थी सामान्य तरीके से उसने जानकारी बता दी

कत्ल के बाद किराए पर रहने लगी थी महिला:

अब पुलिस ने यह पता करने की कोशिश की कि आखिरकार यह रहती कहां थी तो यह राजस्थान प्रदेश का ही जो खैरथल तिजारा जिला है उसी का भिवाड़ी इलाका है भिवाड़ी का खुश खेड़ा एक जगह है खुश खेड़ा जगह के पास एक आनंदा ग्रीन सोसाइटी वहां पर यह महिला किराए पर रहती थी

प्रेमिका के थे दो बच्चे :

इसकी गांव से जानकारी मिलती है जब पुलिस वहां पहुंचती है किराय के मकान में तो वहां पता चलता है कि 15 दिन से वो महिला गायब है यानी कि शशि का 15 दिन से कोई अता पता नहीं है उसका बेटा उसकी बेटी यह कहां है इनका भी अता पता नहीं है अब पुलिस ने अपनी जो टीम को चारों तरफ फैला दिए पुलिस की कोशिश थी कि जितनी जल्दी हो सके इस महिला के बारे में पता होना चाहिए हो सकता है कि महिला की जान भी खतरे में हो हो सकता है कि बेटा और बेटी की जान भी खतरे में हो पुलिस ने जब अपने लोग लगाए तो इस आनंदा ग्रीन सोसाइटी से कुछ ही दूरी पर एक दूसरी सोसाइटी थी पता चलता है कि वहां रहने की सूचना दी

दूसरी सोसाइटी में रहने लगी थी महिला:

कि जिस महिला को आप तलाश कर रहे हैं वो महिला तो किसी दूसरी जगह पर नए किराए के मकान में रह रही है पिछले 15 दिन से पुलिस वहां जाती है और इस महिला को हिरासत में लेती है इससे बातचीत करती है कि तुम्हारे पति की मौत हो चुकी है और तुम यहां से चुपचाप बैठी हुई हो 15 दिन से तुम काम पे भी नहीं जा रही हो तो चक्कर क्या है जब पुलिस ने इस महिला से सवाल-जवाब करने शुरू किए हैं तो यह सवाल जवाब का सही से जवाब नहीं दे पा रही थी अब पुलिस के लिए सबसे प्राइम सस्पेक्ट यह महिला हो जाती है और जो उसका पति होता है पहला वाला फिर पुलिस का ध्यान उसके पति की तरफ नहीं जाता

कॉल डिटेल से पता चला उसके गैर मर्दों के अफेयर:

अब इस महिला का जो मोबाइल होता है उसकी कॉल डिटेल इंद्रपाल होता है उसकी कोल डिटेल ये निकलवाई जाती है और जांच पड़ताल करना शुरू किया जाता है तो पता चलता है कि इस महिला के कितने मर्दों के साथ अफेयर थे इसकी ही गिनती नहीं हो पा रही थी यह सुरक्षा गार्ड का काम करती थी रात में यह भी ड्यूटी पर जाया करती थी

रोज नए नए लोगों  से बनाती थी संबंध:

नए-नए लोग मिल जाया करते थे नए-नए लोगों से दोस्ती करके उनके इतना नजदीक आ जाया करती थी यह दावा किया जाता है कि वो अवैध संबंध बना लिया करती थी और ऐसे ही जिस सोसाइटी में आनंदा ग्रीन सोसाइटी में रह रही थी

पति के दोस्त से कर बैठी थी प्यार:

उसकी ऊपर वाली मंजिल पर कुलदीप नाम का और दूसरा एक बालाकांपेट के बाद वो भी अपनी ड्यूटी पर जाया करते थे शशि पर उनकी नजर पड़ती है और शशि उन्हें दिल दे बैठती है दोनों ही रूम पार्टनर होते हैं दोस्त होते हैं उन दोनों से एक साथ वो प्यार कर बैठती है

पति के दोस्त से बनाती थी संबंध:

अब जब मौका मिलता था जब उसका इंद्रपाल पति नहीं होता था तब वो घर में आया करते थे उसके साथ उनका अवैध संबंध होता था इंद्रपाल को यह बात कहीं ना कहीं खटकने लगी कि ये थोड़ा सा अलग-अलग रहने लगी है कुछ ना कुछ बात है अब इंद्रपाल ने ये पता करने की कोशिश की तो पता करते करते चलता है कि इसका तो कई लोगों के साथ अफेयर चल रहा है

रोकने की वजह बनी थी कत्ल:

इंद्रपाल अब रोका टोकी करना शुरू कर देता है और जैसे ही इंद्रपाल रोका टोकी कर रहा था तो ये शशि को ही खराब लगता था उसने कहा कि जब हमने तुम पे ही ऐतराज नहीं किया क्योंकि अपने पति को छोड़कर वो दूसरे पति के पास आई थी जब ऐतराज नहीं किया तो तुम दूसरे लोगों के साथ मुझे जाने में क्यों एतराज करते हो इस बात को लेकर कलेश होने लगा और एक दिन यह बिना बताए चुपचाप इस सोसाइटी से अपने दोनों बच्चों को लेकर निकल जाती है दरअसल इसमें मदद करते हैं कुलदीप और बालाकांपेट बताया जाता है और दिलवाने के बाद इस महिला को वहां रखा जाता है अब उन दोनों के लिए बिल्कुल पूरी आजादी थी जब उनका मन करता था उस महिला से मिलने के लिए उस सोसाइटी में चले जाया करते थे और किसी को इस बात की भनक तक नहीं थी इंद्रपाल अपनी पत्नी को लेकर बहुत ज्यादा परेशान हो जाता है ऐसी कोई जगह नहीं थी जहां उसने अपनी पत्नी को तलाश नहीं किया पत्नी मिल नहीं पा रही थी वो टूट जाता है

अपने ही दोस्त ने कर दिया कत्ल:

एक दिन वो कुलदीप और बालाकांपेट होते हो एक काम करते हैं तिजारा के पास एक बाबा रहते हैं बाबा को बहुत सारी जानकारियां होती हैं बाबा को अपनी पत्नी का फोटो दिखाना नाम बताना उनके बारे में बताना बाबा दो मिनट में चुटकी बजाते ही तुम्हारी पत्नी को हाजिर कर देंगे जैसे यह बात आती है घर पे स्कूटर खड़ा हुआ था स्कूटर पर अब ये कुलदीप बालाकांपेट बैठ जाते हैं और स्कूटर में बैठने के बाद शेखपुर जो थाना होता है शेखपुर अहीर उसके लगभग 2 किलोमीटर फासले से रामबास झोपड़ी होती है जैसे रात के अंधेरे में 11 से 11:30 बजे के आसपास वहां पहुंचते हैं

पीछे बैठे दोस्त ने काट दिया था गला:

पीछे जो बैठा हुआ व्यक्ति था उसने चलते स्कूटर पे उसका गला काटने के बाद उसकी हत्या कर देता है हत्या करने के बाद वहां से आराम से निकल जाता है यह सोचकर कि शायद कभी पकड़े नहीं जाएंगे 150 – 200 मीटर दूर वो स्कूटर फेंक देते हैं उसकी नंबर प्लेट जो थी उसको भी हटा देते हैं एक हेलमेट था उसको भी फेंक देते हैं जो भी पहचान थी

प्लान के बाद भी पकड़ा गया कातिल:

उसकी पहचान को खत्म कर देते हैं यह सोचकर कभी जिंदगी में पकड़े नहीं जाएंगे लेकिन यह भी कहा जाता है कि अगर पुलिस अपनी पे आ जाए पुलिस ईमानदारी से काम करें तो कातिल चाहे जमीन की सात तह के अंदर चला जाए लेकिन हर हाल में कातिल सलाखों की गिरफ्त में होगा पकड़ा जाएगा और ऐसे ही इस पुलिस ने किया जो कि खैरथल तिजारा की जो पुलिस होती है शेखपुर की पुलिस जो होती है उन्होंने बहुत कम समय में 24 घंटे से 36 घंटे में कातिलों को गिरफ्तार किया गिरफ्तार करने ने के बाद जेल भेज दिया और साथ ही इस महिला को भी जेल भेजा क्योंकि इस महिला का भी रोल था अब बात आती है लड़की और लड़के की जो उसकी गोद में पल रहे थे बच्चे उनका क्या होगा उन्हें चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को सौंप दिया जाता है उन बच्चों का भविष्य कैसा होगा आप सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं

उस महिला की नए नए मर्दों की चाहत ने जेल के अंदर ला कर रख दिया:

एक महिला ने अपनी चाहत यानी कि अलग-अलग मर्दों की चाहत में ना केवल एक बेटी की जिंदगी बर्बाद की बल्कि एक बेटे की भी जिंदगी बर्बाद कर दी साथ ही पहले पति को भी उसने एक मजधार में लाकर छोड़ दिया दूसरे पति को हमेशा हमेशा के लिए खत्म कर दिया दो व्यक्ति कुलदीप और बालाकांपेट सलाखों के पीछे उनकी जिंदगी कटेगी और हो सकता है कि यह महिला बाहर निकल के आ जाए फिर से इसे नए मर्दों का शोक लग जाए और हो सकता है फिर से कि कोई बड़ा अपराध कर बैठे इसलिए हमारी पुलिस से गुजारिश है इसलिए हमारी कानून से गुजारिश है कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कारवाही करनी चाहिए ताकि भविष्य में लोगों को सबक मिल सके संदेश मिल सके कि बुरे काम का बुरा नतीजा चाहे कोई भी हो उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाना चाहिए दोस्तों तो आप सब लोग जागरूक रहे सतर्क रहे अपना ख्याल रखें जय हिंद जय भारत

Author

Exit mobile version